Hindi

तथ्य पत्रक

View general road-related fact sheets in Hindi. 


यदि आपकी गाड़ी टो की जाती है तो क्या करें? [PDF 159Kb]

हिन्दी इंटरनेशनल ड्राइवर सड़क नियम [DOCX 325Kb]
 

यदि आप किसी दूसरे राज्य या विदेश से आए पर्यटक हैं और आप विक्टोरिया में गाड़ी चलाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी विक्टोरिया में गाड़ी चलाने से सम्बन्धित कुछ विशिष्ट पहलुओं और खतरों को विशिष्टता से दर्शाती है।

स्टॉप साइन या लाइन – गाड़ी पूरी तरह रूकनी चाहिए

Languages stop sign at intersection

यह ज़रूरी है कि आप स्टॉप साइन या लाइन पर रूकें और जिस सड़क पर आप प्रवेश करने वाले या जिसके पार जाने वाले हैं वहाँ से आती-जाती अन्य गाड़ियों को गिव वे अर्थात रास्ता दें।

गिव वे साइन या लाइन – यह ज़रूरी है कि आप गाड़ी धीरे करें और अन्य गाड़ियों को गिव वे (रास्ता) दें

Languages give way sign at intersection

यह ज़रूरी है कि आप गिव वे साइन या लाइन पर गाड़ी धीरे करें और जिस सड़क पर आप प्रवेश करने वाले या जिसके पार जाने वाले हैं वहाँ से आती-जाती अन्य गाड़ियों को गिव वे अर्थात पहले रास्ता दें।    

स्पीड साइन

Languages speed signs

परामर्शी साइन

कुछ स्थानों पर परामर्शी साइन लगे होते हैं। ये साइन पीले रंग के होते हैं। ये मोड़ काटने के लिए सुरक्षित स्पीड के बारे में बताते हैं या आपको यह बताते हैं कि आप सावधान रहिए क्योंकि आपको किसी चीज़ पर नज़र रखने की ज़रूरत हो सकती है या यह कि कोई खतरा मौजूद हो सकता है

Languages highway warning signs

चौराहों पर

Languages low visibility intersection sign

अपरिचित चौराहों पर सावधान रहें क्योंकि आप उलझन में पड़ सकते/सकती हैं। चौराहे पर दाहिनी ओर मुड़ते समय सभी चालकों को अधिक खतरा होता है।

ड्राइवर लाइसेंस

Languages ID icon

आपके पास हर समय वर्तमान/वैध ड्राइवर लाइसेंस होना चाहिए। यदि आपका लाइसेंस अंग्रेज़ी भाषा में नहीं है तो आपके पास अंग्रेज़ी में अनुवाद किया उचित दस्तावेज़ होना चाहिए। इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट एक अनुवाद किया गया दस्तावेज़ है। यदि आपके पास अनुवाद किया गया दस्तावेज़ नहीं है तो आपको विक्टोरिया में गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है।

शराब और ड्रग्स (नशीले पदार्थ)

Languages drugs and alcohol icon

विक्टोरिया में शराब पीकर और ड्रग्स का सेवन करके गाड़ी चलाने से सम्बन्धित बहुत कठोर कानून है। यदि आपने शराब पी है या ड्रग्स का सेवन किया है तो बेहतर यही है कि आप उस परिस्थिति में गाड़ी न चलाएँ।

बायीं ओर रहना – क्या मैं सड़क के उचित ओर हूँ

Languages image of sign Drive on Left in Australia

ऑस्ट्रेलिया में सभी गाड़ियाँ सड़क के बायीं ओर चलाई जाती हैं। उन देशों से आने वाले विज़िटरों को गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है जहाँ सड़क के दायीं ओर गाड़ी चलाई जाती है। चौराहों पर अतिरिक्त सावधानी बरतें क्योंकि मोड़ काटते समय आपको दुर्घटना का शिकार होने का अधिक खतरा हो सकता है। मोड़ काटते समय, हमेशा खुद से पूछें, और यात्रियों की मदद लें, कि क्या मैं सड़क के सही ओर हूँ?

एक पैदल यात्री के तौर पर यदि आप किसी देश से आए हैं जहाँ गाड़ियाँ सड़क के दायीं ओर चलाई जाती हैं तो भी आपको अधिक खतरा है इसलिए सड़क पार करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें। ‘बायीं ओर देखें, दायीं ओर देखें और फिर से बायीं ओर देखें’।

ओवरटेक करना – क्या ओवरटेक करना सुरक्षित है

याद रखें, जब आप ओवरटेक कर रहे हों तो स्पीड लिमिट से अधिक स्पीड पर गाड़ी चलाना कभी भी वैध नहीं है।

आप किसी गाड़ी से तभी आगे निकल सकते/सकती हैं यदि आपको सामने की सड़क साफ-साफ दिखाई दे रही हो। सड़क के किसी मोड़ पर या पहाड़ी यात्रा में ऊपर की दिशा में सफ़र करते हुए कभी भी ओवरटेक न करें।

यदि बीच की रेखा एकल निरंतर सफेद रेखा है (A), दुगनी निरंतर सफेद रेखा है (B), या टूटी सफेद रेखा के बायीं ओर निरंतर सफेद रेखा है (C) तो कभी भी ओवरटेक न करें। 

Languages cars on road lane directions

थकावट – नींद आनी

Languages person bent over icon

ऑस्ट्रेलिया में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने की यात्रा गाड़ी में बिताया जाने वाला एक लम्बा सफ़र हो सकता है इसलिए गाड़ी चलाते समय बार-बार ब्रेक (विराम) लें। अपनी यात्रा की योजना बनाएँ और सफ़र शुरू करने से पहले अच्छे से नींद पूरी करें। गाड़ी में सफ़र करते समय नींद लेने की अपने सामान्य दिनचर्या को बनाए रखें। यदि आप किसी अन्य व्यक्ति के साथ बारी-बारी से गाड़ी चला रहे/रही हैं, तो प्रत्येक घंटे बाद अपनी बारी बदलने की योजना बनाएँ।

सीट बेल्ट

Langugages seat belt icon

गाड़ी में बैठे प्रत्येक व्यक्ति के लिए सीट बेल्ट पहनना ज़रूरी है और छोटे बच्चे अनुमोदित चाइल्ड रिस्ट्रेंट या बूस्टर सीट में होने चाहिए।

फोटो खिंचना

Languages camera icon

गाड़ी सड़क के किनारे से बाहर ले जाकर किसी सुरक्षित स्थान पर पार्क करें, और फिर फोटो खिंचे।

मोबाइल सेल फोन

Languages Tablet icon

गाड़ी चलाते समय अपने मोबाइल सेल फोन का प्रयोग न करें।

पर्यटक और सड़क संबंधी नियमों के बारे में अधिक जानकारी के लिए Road rules and safety देखें