Hindi
ड्राइवर सुरक्षित रूप से सड़क का साझा प्रयोग करते हुए
View information on drivers and sharing the road in Hindi.
दरवाजे खोलने से पहले ध्यान रखें
(सवारी यात्री, आप भी)
ट्राम स्टॉप से
पहले रुकें
यात्रियों को सुरक्षित रूप से चढ़ने और उतरने दें
दाएँ मुड़ते समय
मार्ग दें
मुड़ते समय पदयात्रियों को
मार्ग दें
क्या आप किसी सड़क में मुड़ रहे/रही हैं?
पदयात्रियों को मार्ग दें
मुड़ते समय पदयात्रियों के लिए ध्यान रखें।
प्रवेश करते समय सड़क पार करने वाले पदयात्रियों को रास्ता दें (यह सड़क का नियम है)
हुक टर्न का उपयोग करने वाले बाइक सवार
यदि अन्यथा संकेत न लगे हों, तो ट्रैफिक लाइटों या बिना लाइटों वाले चौराहों पर बाइक सवारों के पास हुक टर्न का प्रयोग करने का विकल्प होता है।